झारखंड

पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद जवान राकेश डोभाल पंचतत्व में विलीन

ऋषिकेश: पाकिस्तान की गोलीबारी में 13 नवम्बर को शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल आज यहां पंचतत्व में विलीन हो गए।

राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा पर तैनात थे। ऋषिकेश के रहने वाले राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह ऋषिकेश पहुंचा, जहां उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद पूर्णानंद घाट पर बीएसएफ के जवानों द्वारा बंदूकों से सलामी दी गई। उनके छोटे भाई उमेश डोभाल ने चिता को मुखाग्नि दी।

राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा निकाले जाने के दौरान तीर्थ नगरी के लोग गमगीन दिखाई दिए। पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन किए जाने से पूर्व राकेश डोभाल के गंगानगर स्थित घर पर उन्हें अश्रूपूरित श्रद्धांजलि देने वालों का बड़ी संख्या में तांता लगा रहा।

गंगानगर स्थित राकेश डोभाल के घर से पूर्णानंद घाट तक निकाली गई अंतिम यात्रा के दौरान जगह जगह तमाम राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सड़कों पर राकेश डोभाल अमर रहें, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से तीर्थ नगरी गूंज उठी।

ज्ञातव्य है कि बीएसएफ मुख्यालय से 13 नवम्बर को राकेश डोभाल के घर में उनकी शहादत की सूचना आने के बाद से परिवारजनों को उनकी पार्थिव देह लाये जाने का इंतजार था ।

बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल वर्तमान में जम्मू कश्मीर के बारामुला में तैनात थे। बीएसएफ मुख्यालय से उनके स्वजनों को बताया गया कि पाकिस्तान सेना की ओर से की गई अकारण गोलीबारी के दौरान मुकाबला करते हुए सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई थी।

ऋषिकेश के गली नंबर चार, गणेश विहार गंगानगर निवासी राकेश डोभाल परिवार में तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। बड़े भाई दीपक डोभाल ग्राफिक एरा देहरादून में टीचर हैं। छोटा भाई उमेश डोभाल दिल्ली होटल में कार्यरत है। राकेश डोभाल की पत्नी संतोषी गृहणी है और उनकी 10 वर्षीय एक पुत्री मौली है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, प्रशासन की ओर से ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी, तहसीलदार विजयपाल, गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, नगर निगम ऋषिकेश महापौर अनीता ममगांंई, जनता पार्टी के ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सहित हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर राकेश डोभाल के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker