झारखंड

रामगढ़ SP ने इंटर स्टेट चेकनाका का किया औचक मुआयना, जिले की सीमाएं…

आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होने के बाद रामगढ़ पुलिस प्रशासन ने जिले की सारी सीमाओं को सील कर दिया है।

Ramgarh News: आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होने के बाद रामगढ़ पुलिस प्रशासन ने जिले की सारी सीमाओं को सील कर दिया है।

रामगढ़ जिले की सीमा पश्चिम बंगाल (West Bengal) राज्य से भी सटी हुई है। SP ने बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत डाकागढ़ा अवस्थित अंतर्राज्यीय चेकनाका का औचक निरीक्षण किया।

चेकनाका पर जांच के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

शुक्रवार की देर रात इस अंतर्राज्यीय चेकनाका के पास एक गाड़ी से 1.95 लाख रुपये भी जब्त किए गए। शनिवार को SP ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गाड़ी से मिली इस रुपये की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वह पैसा Ramgarh जिले से पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार से अधिक की रकम ले जाने की अनुमति नहीं है।

फिर किन परिस्थितियों में उस रुपए का Transaction किया जा रहा था। उसके दस्तावेज पुख्ता है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker