Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में बरियातू स्थित सेना की भूमि की खरीद बिक्री घोटाले (Buying and Selling Scams) मामले में आरोपी अफसर अली की जमानत याचिका पर शनिवार को आंशिक सुनवाई हुई।
मामले में याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट से समय की मांग की गई। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल निर्धारित की है।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अफसर अली की गिरफ्तारी में अपनाई की प्रक्रिया संबंध में ED से जानकारी मांगी थी।
पूर्व की सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि अफसर अली के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दाखिल हो गया है और जांच पूरी हो गई है। वह 14 अप्रैल, 2023 से न्यायिक हिरासत में में है। इसे देखते हुए उन्हें जमानत प्रदान की जाए।
ED कोर्ट ने अफसर अली की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद उनकी ओर से हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है।