झारखंड

मैं कांग्रेस में रांची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की शर्त पर शामिल हुआ था : रामटहल

रांची लोकसभा सीट से पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय (Subodhkant Sahay) की बेटी यशस्विनी सहाय (Yashaswini Sahay) को उम्मीदवार बनाने के बाद पूर्व सांसद रामटहल चौधरी टिप्पणी सामने आई है।

Ramtahal Chaudhary on INDI Alliance : रांची लोकसभा सीट से पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय (Subodhkant Sahay) की बेटी यशस्विनी सहाय (Yashaswini Sahay) को उम्मीदवार बनाने के बाद पूर्व सांसद रामटहल चौधरी टिप्पणी सामने आई है।

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में रांची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की शर्त पर शामिल हुआ था। कांग्रेस जीती हुई सीट को हार गई है। पूरे राज्य में ‘इंडी’ गठबंधन हारने के लिए चुनाव लड़ रहा है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में रामटहल चौधरी ने हाथ का दामन थामा था।

पिछली बार लोकसभा चुनाव में BJP ने रामटहल चौधरी का टिकट काट दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा, हालांकि कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। Ramtahal Chaudhary दो बार स्थानीय विधायक और उसके बाद पांच बार सांसद रह चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker