झारखंड

RANCHI : 3 साल बाद साकी से फिर शुरू हो गया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन, हटिया तक…

पतरातू : पतरातू (Patratu) के साकी से पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) का परिचालन Corona काल में बंद हो गया था।

3 साल बाद फिर से रविवार से यहां से परिचालन शुरू हो गया। Train साकी से हटिया तक जाती है।

ट्रेन शुरू होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में खुशी है, क्योंकि अब वे हटिया और रांची (Hatia & Ranchi) आसानी से जा सकेंगे।

चिटो गांव के कई ग्रामीणों का कहना है कि अब उनके लिए यहां से सब्जी ले जाकर रांची में बेचना आसान हो जाएगा।

RANCHI : 3 साल बाद साकी से फिर शुरू हो गया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन, हटिया तक… RANCHI: After 3 years, passenger train operations started again from Saki, up to Hatia…

सुबह 10:00 बजे खुलेगी यह ट्रेन

यह ट्रेन साकी से सुबह 10 बजे हटिया के लिए खुलेगी। इससे पहले रांची जाने के लिए लोगों को भुरकुंडा आना पड़ता था।

अब साकी, चिटो, पाली समेत कई गांवों के लोग सीधे राजधानी रांची पहुंच सकेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker