झारखंड

कल फ्लोर टेस्ट में भाग लेने के लिए हैदराबाद से रांची पहुंच गए 35 विधायक, इसके बाद…

35 MLAs Reached Ranchi: 5 फरवरी को चंपई सोरेन का Floor Test होना है मतलब विधानसभा (Assembly) झारखंड में शुरू हो रही 6 फरवरी से मैट्रिक- इंटर की परीक्षा, 24 जिलों में इतने सेंटर…) में उन्हें अपना बहुमत साबित करना है।

मुख्यमंत्री की शपथ के बाद सत्ता पक्ष के 35 विधायकों को रांची से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) भेज दिया गया था।

अब यह अपडेट खबर आ रही है कि हैदराबाद से सत्ता पक्ष के सभी विधायक रविवार को रात नौ बजे Hyderabad से रांची Birsa Munda Airport पहुंचे।

Birsa Munda Airport

विधायक बस से हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचे

इसके लिए Leoni Resort से विधायक बस से हैदराबाद के Begumpet Airport पहुंचे और रांची के लिए रवाना हुए। फिर रांची के लिए उड़ान भरी और यहां पहुंच गए। Airport से विधायक कहां गए अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

ऐसा कहा जा रहा है कि सभी विधायकों को Bus से Airport से सीधे सर्किट हाउस ले जाया गया। सोमवार को इन्हें सीधे Floor Test के लिए एक साथ Bus में बैठा कर विधानसभा ले जाया जाएगा।

सोमवार को इन्हें सीधे Floor Test के लिए एक साथ Bus में बैठा कर विधानसभा ले जाया जाएगा

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker