झारखंड

रांची में CID ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने शनिवार को दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) में दुमका जिला के रहने वाले साजिद अंसारी और देवघर जिला के रहने वाले जमालुद्दीन अंसारी शामिल है।

Ranchi Cyber Fraud: अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने शनिवार को दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) में दुमका जिला के रहने वाले साजिद अंसारी और देवघर जिला के रहने वाले जमालुद्दीन अंसारी शामिल है।

इनके पास से पांच मोबाइल, छह सिम कार्ड, तीन पासबुक, एक चेकबुक, एक ATM और एक पेनकार्ड बरामद किया गया है।

साइबर क्राइम थाना की DSP नेहा बाला ने बताया कि मीशो एप का Customer Care Executive बनकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को CID ने गिरफ्तार किया है। सीआईडी की साइबर सेल की टीम ने यह कार्रवाई की है।

इस संबंध में 20 फरवरी को रांची के साइबर क्राइम थाने में एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

दर्ज प्राथमिक्की में बताया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधियों की ओर से मीशो APP का कस्टमर केयर बनकर Any Desk Application Download करा कर दो लाख छह हजार 496 रुपये की ठगी कर ली गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker