Eastern Zonal Council Meeting: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के आयोजन की आधिकारिक सूचना दे दी है।
यह बैठक 10 जुलाई को रांची में होगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इससे पहले 10 मई को प्रस्तावित बैठक ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित हो गई थी।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
झारखंड सरकार ने बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने IG, DC, SP और अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
IAS अधिकारी अमिताभ कौशल को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में एक सेल गठित होगा, जो प्रोटोकॉल, वाहन, खान-पान और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालेगा।
चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। यह बैठक क्षेत्रीय मुद्दों और विकास योजनाओं पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।