Ranchi News: झारखंड पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का नया दौर शुरू हो गया है। SSP राकेश रंजन ने शुक्रवार को लोअर बाजार थाना के एक ASI, एक हवलदार और एक सिपाही को अवैध वसूली के आरोप में तत्काल सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई हाल ही में सामने आए वसूली के मामलों पर की गई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला?
बीते दिनों इन तीनों पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा था। शिकायत मिलते ही SSP ने इसे गंभीरता से लिया और प्रारंभिक जांच के बाद यह एक्शन लिया। SSP राकेश रंजन ने कहा कि वर्दी का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिले भर के सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की मुहिम
SSP का यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन लाने की दिशा में बड़ा संदेश है। हाल के दिनों में कई राज्यों में इसी तरह की कार्रवाइयां हुई हैं, जहां वसूली के वीडियो वायरल होने पर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। SSP ने स्पष्ट किया कि जनता की सेवा ही हमारा मकसद है, और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना है।


