झारखंड

रांची नगर निगम ने बड़े बकाएदारों की लिस्ट की तैयार, Notice भेजने का निर्देश

रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के नगर आयुक्त शशि रंजन ने होल्डिंग टैक्स (Holding Tax) के मद में बड़े बकाएदारों की सूची तैयार कर नोटिस (Notice) भेजने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 76 करोड़ रुपए के राजस्व संग्रहण (Revenue collection) का लक्ष्य है।

अभी तक 45 करोड़ रुपए राजस्व का संग्रह हो चुका है। राजस्व वसूली को तेज करने को लेकर आमजन को जागरूक भी किया जाएगा।

नगर आयुक्त ने कर संग्रह करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र में वार्डवार टीम (ward wise Team) भेज कर बन रही नई संरचना और पिछले एक साल में बनी संरचना का ब्यौरा इकह्वा करें। इसके बाद सूची तैयार कर वैसे भवन का मूल्यांकन करें।

शहरवासी Holding Tax का समय पर भुगतान करें

इसके बाद नए सिरे से कर का निर्धारण और वसूली होगी। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रह के संबंध में अन्य मसलों पर भी जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि राजस्व शाखा की उपलब्धि पर ही निगम क्षेत्र में विकास कार्य होते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि कर्मचारी टीम भावना के साथ यह तय करने में जुट जाएं कि शहरवासी Holding Tax का समय पर भुगतान करें।

नगर आयुक्त ने राजस्व शाखा के कर्मचारियों से ट्रेड लाइसेंस (Trade License) की संख्या बढ़ाने को कहा, ताकि यह तय हो कि निगम क्षेत्र में कोई भी प्रतिष्ठान बिना Trade License के संचालित नहीं हो।

ऐसा नहीं होने से निगम को राजस्व का नुकसान संभव है। आयुक्त शशि रंजन शुक्रवार को निगम भवन में अपने कार्यालय में राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker