झारखंड

रांची नगर निगम नाली में कूड़ा फेंकने वालों से वसूलेगा जुर्माना

500 रुपये से 25 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा

रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) अब नाली में कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माना वसूलेगा।

निगम की सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी (Sheetal Kumari) ने शनिवार को बताया कि शहर में काफी लोग नाली में कूड़ा- कचरा फेंक देते हैं, जिससे नालियां जाम हो जाती हैं लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम की ओर से करवाई की जाएगी।

स्पॉट पर कूड़ा फेंकते पकड़े जाने वालों परकी जाएगी कार्रवाई

जानबूझ कर कूड़ा फेंकने वालों से 500 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना (Fine) वसूला जाएगा।

नाली में कूड़ा फेंकने वालों को चिन्हित करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्पॉट पर कूड़ा फेंकते पकड़े जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

सामान्य कचरा को पहचान पाना मुश्किल होगा लेकिन अगर किसी दवाई दुकान के सामने दवा के डिब्बे नाली में फेंके गए हैं और किसी होटल के सामने खाने की चीजें नाली में फेंकी गई हैं, तो इन प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई (Action) की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker