झारखंड

रिम्स निदेशक की सख्ती के बावजूद सुविधाओं में खास परिवर्तन नहीं…

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS के निदेशक की सख्ती के बावजूद स्थिति में बहुत बदलाव नहीं दिख रहा है। मरीज महंगी दवा व सर्जिकल आइटम (Surgical Items) बाहर से खरीदने को विवश है।

Ranchi RIMS Hospital : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS के निदेशक की सख्ती के बावजूद स्थिति में बहुत बदलाव नहीं दिख रहा है। मरीज महंगी दवा व सर्जिकल आइटम (Surgical Items) बाहर से खरीदने को विवश है।

ताजा मामला Super Specialty के क्रिटिकल केयर विंग का है, जहां मरीजों की दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं।

यहां भर्ती एक बच्ची के परिजन सुनील कुमार साहू ने बताया कि बाहर से दवा व Surgical Items खरीदने के लिए डॉक्टर पुर्जा थमा देते हैं। अधिकतर विभागों में मरीजों को सामान और दवा बाहर की दुकानों से खरीदने पड़ रहे हैं।

बताया जाता है कि रिम्स को Surgical Items उपलब्ध कराना है। जरूरत पड़ने पर RIMS परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवा और अमृत फार्मेसी से Surgical Items खरीदने हैं। लेकिन, डॉक्टर यहां उपलब्ध दवा व Surgical Items नहीं लिखते हैं। इसलिए दूसरी जगह से खरीदना पड़ता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker