Home झारखंड हेमंत राज में अपराधी बेलगाम: प्रदीप वर्मा

हेमंत राज में अपराधी बेलगाम: प्रदीप वर्मा

0
हेमंत राज में अपराधी बेलगाम: प्रदीप वर्मा

रांची: भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की।

वर्मा ने सोमवार को कहा कि हेमंत राज में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। उनका हौसला सिर चढ़कर बोल रहा है।

वर्मा ने कहा कि खासकर भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं को राज्य में बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जा रहा है।

झारखंड जंगल राज में बदल चुका

उन्होंने कहा कि कल लोहरदगा जिला में पार्टी के चटकपुर बूथ अध्यक्ष ने जिस प्रकार से हत्या की उससे स्पष्ट है कि राज्य में अपराधियों के सामने पुलिस प्रशासन घुटना टेक चुका है।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भय और दहशत का माहौल है। सरेआम अपराधी व्यवसायियों, चिकित्सकों से फिरौती मांग रहे।

जेल में बंद अपराधी भी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि सरेआम बाजार में अपराधी दुकानों से करोड़ों लूटने में सफल हो जा रहे। ऐसे में स्पष्ट है कि झारखंड जंगल राज में बदल चुका है।