झारखंड

झारखंड में मैट्रिक और इंटर एग्जाम की कॉपी जांच शुरू

जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने यह जानकारी दी

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) (JAC) की ओर से संचालित मैट्रिक और इंटरमीडिएट (Matriculation Intermediate) परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे (CCTV) की निगरानी में कराई जा रही है। अधिकतर कर्मचारी पंचायत चुनाव में भी गये हैं, जिस कारण जांच करने वाले कर्मचारियों की संख्या कम है।

मूल्यांकन केंद्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है

उन्होंने बताया कि रांची में लगभग 70-75 उत्तर पुस्तिका जांच केंद्र बनाए हैं, जहां पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर पूर्णकालिक विद्युत प्रकाश, पंखा की व्यवस्था की गयी है।

मूल्यांकन केंद्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति या कर्मी को मोबाइल फोन (Mobile Phone) के उपयोग की अनुमति नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker