झारखंड

रांची में यहां कश्मीरी युवकों से मारपीट, जबरन लगवाये गये धार्मिक नारे

घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना की है

रांची: रांची में गुरुवार को कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट किये जाने और जबरन धार्मिक नारे लगवाने का मामला सामने आया है।

घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना की है। इस मामले में डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बताया जा रहा है कि ये कश्मीरी युवक बिलाल अहमद, शब्बीर अहमद, वसीम अहमद और अन्य कश्मीर से गर्म कपड़े, कंबल, स्वेटर आदि लाकर रांची में बेचते हैं।

इन कश्मीरी युवकों का आरोप है कि गुरुवार को ये लोग कडरू और डोरंडा इलाके में गर्म कपड़े बेचने गये थे।

इसी दौरान डोरंडा के हाथीखाना मुहल्ले में रहनेवाले कुछ असामाजिक तत्वों ने इन कश्मीरी युवकों को पकड़ लिया।

उनसे जबरन धार्मिक नारे लगवाये। उन कश्मीरी युवकों ने उनके कहने पर धार्मिक नारे लगाये भी, लेकिन इसके बावजूद उन असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित कश्मीरी युवकों के परिजन थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि कश्मीरी युवकों को कई इलाकों में असामाजिक तत्वों ने चिह्नित कर रखा है।

पीड़ित कश्मीरी युवकों के परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो वे लोग वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे।

उधर, पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की शिनाख्त होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker