Homeझारखंडअब तेज हो गया है ओरमांझी-गोला एक्सप्रेसवे का काम, घटेगी रांची से...

अब तेज हो गया है ओरमांझी-गोला एक्सप्रेसवे का काम, घटेगी रांची से गोला की दूरी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची : मोदी सरकार की भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) का झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाकों को भी लाभ मिलेगा।

इस योजना के तहत ओरमांझी-गोला एक्सप्रेसवे (Ormanjhi-Gola Expressway) का काम तेज कर दिया गया है।

Expressway के पूरा होने पर रांची से रामगढ़ के गोला जाना अब आसान हो जाएगा, क्योंकि दूरी कम हो जाएगी।

16 गांव से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे

ओरमांझी से शुरू होनेवाली यह फोरलेन सड़क 16 गांवों से होते हुए गोला तक पहुंचेगी। इन गांवों में जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है।

हालांकि, अभी इसके रास्ते में आने वाले गुडू गांव में जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) करना अभी बाकी है। जिन गांवों में इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहित कर ली गई है, उन गांवों में रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

1214 करोड रुपए होंगे खर्च

निर्माणाधीन ओरमांझी-गोला एक्सप्रेसवे पूरी तरह से ‘ग्रीन कॉरिडोर’ होगी। इसकी कुल लागत करीब 1214 करोड़ है।

इसमें जमीन अधिग्रहण के बाद किसानों को मुआवजे के तौर पर दी जाने वाली करीब 732 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

इसका निर्माण कार्य मेसर्स बरबरीक प्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से कराया जा है। जून 2023 में ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन संतोष यादव ने इसका विधिवत काम शुरू कराया था।

ओरमांझी ईद मोड़ के पास रोड ब्लॉक होने के कारण बढ़ गई है परेशानी

इस बीच या खबर भी मिल रही है एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की वजह से ओरमांझी के पास ईद मोड़ के सामने सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है।

जोबला गांव के पास और कुल्ही चौक के पास सड़क निर्माण में लगे कर्मचारी वाहनों की आवाजाही करने से मना कर रहे हैं। बड़ी गाड़ियां रामगढ़ होकर गोला आना-जाना कर रही हैं। छोटे वाहन सिकिदिरी थाना के बगल से पुरानी सड़क होते हुए सिकिदिरी घाटी जा रही है।

वहां से पुतरीडीह होते हुए कुल्ही गांव के समीप गोला सड़क पर निकल रही है। पुरानी सड़क से गोला जाने में पांच-छह किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

सिकिदिरी घाटी में 11 मोड़ होने के कारण वाहन चालकों को ज्यादा सावधानी भी बरतनी पड़ रही है।

28 किलोमीटर लंबा होगा यह एक्सप्रेसवे

बताया जा रहा है कि ओरमांझी-गोला एक्सप्रेसवे करीब 28 किलोमीट लंबा होगा। इसे पुंदाग टोल प्लाजा से दो किमी पहले से बनाया जाएगा, जो सिकिदरी होते हुए गोला तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रांची के पास पालू गांव से शुरू होगा।

NHAI की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ओरमांझी-गोला एक्सप्रेसवे झारखंड में अपनी तरह का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा, जो मौजूदा ओरमांझी-सिकिदारी-गोला और बोकारो को आपस में जोड़ने का काम करेगा।

सर्विस लेन का भी होगा इंतजाम

ओरमांझी-गोला एक्सप्रेस-वे (Ormanjhi-Gola Expressway) रांची के ओरमांझी स्थित पुदांग टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर पहले सिकिदरी-गोला की ओर मुड़ जाएगा।

फिर सिकिदिरी रोड से भी जुड़ जाएगा। यह सड़क बोकारो के जैनामोड़ के पास से बनेगी, जो गोला की ओर जाएगी। सड़क पर सर्विस लेन भी होगी।

इस सड़क पर बड़े मालवाहक वाहनों के चालकों के लिए गेस्ट हाउस भी बनाए जाएंगे। एक्सप्रेस-वे के निर्माण से भारी वाहन चालकों के साथ-साथ निजी वाहन लेने वालों को भी बेहतर सड़कों पर चलने का विकल्प मिलेगा।

इससे ओरमांझी, सिकिदिरी-गोला-बोकारो रोड पर वाहनों का बोझ भी कम होगा और लोग टोल चुकाकर अच्छी सड़क पर सफर कर सकेंगे।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...