Ranchi to Strengthen Waste Management : रांची में कचरा मैनेजमेंट (Waste Management) को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है।
इसी क्रम में शहर के अलग-अलग इलाकों में MRF (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर बनाने की योजना चल रही है, ताकि कचरे को वहीं पर सही तरीके से अलग किया जा सके और उसका उचित निपटान हो सके।
खादगढ़ा में जमीन का निरीक्षण
आज अपर प्रशासक संजय कुमार खादगढ़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल पहुंचे। यहां MRF सेंटर बनाने के लिए जमीन की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पता चला कि जिस जगह सेंटर बनना है, उस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है।
7 दिनों में कब्जा हटाने का निर्देश
अपर प्रशासक ने मौके पर ही स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध कब्जाधारियों को 7 दिनों के भीतर खुद ही कब्जा हटाना होगा।
अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो नगर निगम (Municipal Council) उनकी ओर से ज़रूरी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्यों में किसी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एजेंसी को 2 दिनों में लेआउट प्लान जमा करने का आदेश
MRF सेंटर बनाने की जिम्मेदारी एजेंसी मेसर्स PTPS को दी गई है। निरीक्षण के समय एजेंसी को आदेश मिला कि वे अगले 2 दिनों में लेआउट प्लान तैयार करके नगर निगम को सौंपें, ताकि सेंटर के निर्माण का काम जल्द शुरू हो सके।
अधिकारी भी थे मौजूद
निरीक्षण के दौरान सहायक प्रशासक राहुल यादव, PMC टीम और नगर निगम के कई कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने मिलकर मौके की स्थिति का आकलन किया और आगे की योजना पर चर्चा की।




