झारखंड

रांची विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह 2 मई को, मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल CP राधाकृष्ण

रांची: रांची विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह (Ranchi University’s 36th Convocation) 2 मई को आयोजित होने जा रहा है।

इसमें स्नातक सत्र 2019-22, स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 को डिग्री और PHD, DSC , डिलिट् धारकों जिनका जनवरी 2023 तक रिजल्ट (Result) प्रकाशित हुआ है, उन्हें उपाधि प्रदान की जाएगी।

MCA में दो गोल्ड मेडल दिए जाएंगे

विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में 77 गोल्ड मेडल की सूची जारी की गई थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 80 हो गई है। समारोह में पहली बार डेंटल सर्जरी (Dental Surgery) के लिए भी गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।

इसके तहत बेस्ट ग्रेजुएट इन डेंटल सर्जरी का गोल्ड मेडल डेंटल इंस्टीट्यूट, रिम्स की टॉपर शाहीना खानम को मिलेगा। उन्होंने 73.6 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ डेंटल सर्जरी में पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। इसके अलावा MCA में दो गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।

स्नातक की डिग्रियां कॉलेजों में भेज दी जाएंगी

समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल CP राधाकृष्ण (CP Radhakrishna) होंगे। समारोह में स्नातकोत्तर में 8347 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। वहीं, स्नातक में लगभग 22,000 डिग्रियां हैं।

दीक्षांत समारोह (Convocation) में स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों व टॉपरों के अलावा, स्नातक के टॉपरों व पीएचडी, डिलिट, DSAC की डिग्री जाएगी। स्नातक की डिग्रियां कॉलेजों में भेज दी जाएंगी, जो कॉलेज में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी (Graduation Ceremony) में बांटी जाएंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker