बिजनेस

RBI ने लिया एक्शन, कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाया यह प्रतिबंध…

ऑनलाइन बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोडऩे से कर दिया गया मना

Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है।

इसके साथ ही ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोडऩे पर रोक लगा दी गई है। बैंक पर ये प्रतिबंध लगाने का कारण बताते हुए RBI ने कहा कि 2022 और 2023 के बीच उसने पर्याप्त IT इंफ्रास्टक्चर नहीं होने को लेकर बैंक को अपनी चिंता जताई थी, लेकिन बैंक इन कमियों को दूर करने में लगातार विफल रहा।

Banking Regulation Act 1949 के सेक्शन 35ए की तहत RBI ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए Kotak Mahindra Bank के खिलाफ यह कार्रवाई की है। हालांकि, जो लोग बैंक के पहले से ग्राहक है उन्हें पहले की तरह सभी सर्विसेज मिलती रहेंगी।

RBI ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक के IT जोखिम प्रबंधन, सूचना सुरक्षा संचालन में ‘गंभीर कमियां’ पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है।

RBI के मुताबिक, 2022 और 2023 के लिए बैंक की आईटी जांच से उत्पन्न महत्वपूर्ण चिंताओं से निपटने में बैंक नाकाम रहा है, इसलिए यह एक्शन लिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker