Homeझारखंडधनबाद में मरीज की मौत पर भड़के परिजन, जमकर भांजी लाठियां

धनबाद में मरीज की मौत पर भड़के परिजन, जमकर भांजी लाठियां

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

धनबाद: Dhanbad के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम (Patliputra Nursing Home) में इलाजरत एक मरीज की मौत के बाद गुरुवार को जुटे उनके परिजनों ने जमकर बवाल काटा।

परिजन इतने उग्र थे की अस्पताल कर्मचारियों पर लात-घुसो के साथ जमकर लाठियां भी भांजी।

इस दौरान अस्पताल परिसर (Hospital Complex) में रखे फूल के गमलों को भी तोड़ डाला।

इलाज के क्रम में हो गई उनकी मौत

बताया जाता है कि झरिया (Jharia) के बोर्रागढ़ निवासी श्रवन महतो एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल हो गए थे।

इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए धनबाद के बैंक मोड़ थाना स्थित पाटलिपुत्र मेडिकल नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था।

जहाँ उनका इलाज चल रहा था। इसी दौरान आज इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

जिसके बाद परिजनों ने डाक्टर (Doctor) और अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

वहीं इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधक (Hospital Manager) निर्मल ड्रोलिया ने कहा कि इस तरह के माहौल में मरीजों का इलाज करना बहुत मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल मरीज को इलाज के लिए यहाँ भर्ती करवाया गया था। इसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी।

अस्पताल के डाक्टरों और स्टाफ ने अपनी ओर से पुरा प्रयास किया था पर जीवन और मौत उपर वाले के हाथ में है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...