झारखंड

रिपब्लिक डे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के इंतजाम सख्त, चप्पे-चप्पे पर निगरानी…

Republic Day Ranchi: रिपब्लिक डे यानी गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebration) के कार्यक्रमों को लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) ने पूरे जिले में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं।

जिला भर में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने व संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में एक हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें JAP, IRB, जिला बल, होमगार्ड आदि के जवान शामिल हैं।

यहां हुई 500 पुलिस बल की तैनाती

मुख्य समारोह स्थल मोरहाबादी में भी अलग से फोर्स की तैनाती की गई है। मोरहाबादी और उसके आसपास इलाके में 500  पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग SSP चंदन कुमार सिन्हा खुद कर रहे हैं।

SSP ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे होटल, रेस्तरां, ढाबों, रेलवे स्टेशन, धर्मशालाओं, भीड़भाड़ वाले बाजारों, झुग्गी बस्तियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और किरायेदारों की जांच पड़ताल करने के लिए विशेष अभियान चलाएं।

संदिग्ध व्यक्ति पर सख्त निगाह रखनी है। उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ का निर्देश दिया गया है।

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker