झारखंड

लोहरदगा में विशेष केंद्रीय सहायता एवं DMFT से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

लोहरदगा: उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता एवं DMFT से संचालित योजनाओं की (Projects) समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में कौशल विकास प्रशिक्षण के (Skill Development Training) लिए टूल रूम (Tool Room) भेजे गए व भेजे जाने वाले छात्रों की जानकारी ली गई।

जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की गई

जिला योजना पदाधिकारी द्वारा (Planning Officer) बताया गया कि अब तक 36 प्रशिक्षणार्थियों को (Trainees) भेजा गया है। शेष चार और भेजे जाने हैं

।ंइसके साथ दोना पत्तल निर्माण, ईसीजी मशीन क्रय, सड़क निर्माण पेयजलापूर्ति, छात्रावास, (Road Construction, Drinking Water Supply, Hostel) डीप बोरिंग, कस्तूरबा विद्यालय और सेरेंगदाग थाना की चहारदीवारी, विभिन्न नालों में चेकडैम, सोलर आधारित जलापूर्ति, ब्रिकेटिंग प्लांट, पाइपलाइन जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की गई।

संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे

किस्को जनजातीय आवासीय विद्यालय के (Kisco Tribal Residential School) लिए 100 बेड के छात्रावास एवं पेशरार आवासीय विद्यालय के लिए 50 बेड के छात्रावास निर्माण का प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश दिया गया।

जिले में जिला लाइब्रेरी तथा (Libarary) सभी प्रखंडों को प्रखंड लाइब्रेरी स्थापित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही जिन योजनाओं की (Policy) निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, उसकी निविदा पूर्ण कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker