ऋषभ पंत खतरे से बाहर, देहरादून के MAX अस्पताल में चल रहा इलाज

0
35
RISHIB PANT
#image_title
Advertisement

देहरादून: भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketer) ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का शुक्रवार सुबह रुड़की (Roorkee) के पास भयावह accident हो गया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय हादसा हुआ है।

गंभीर रूप से घायल पंत को पहले Roorkee स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें Dehradun के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है।

ऋषभ पंत खतरे से बाहर, देहरादून के MAX अस्पताल में चल रहा इलाज

Max Hospital के डॉक्टर आशीष याग्निक ने पंत की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऋषभ पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई हैं। अभी फिलहाल डॉक्टरों की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है।

पैर और कमर में चोट है, जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट (Treatment) किया जा रहा है।

Dr. Yagnik ने यह भी बताया कि Rishabh Pant फिलहाल खतरे से बाहर हैं। वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टरों की पूरी टीम उनका चेकअप करने के बाद ही आगे की जानकारी देगी।

ऋषभ पंत खतरे से बाहर, देहरादून के MAX अस्पताल में चल रहा इलाज

BCCI सचिव जय शाह ने पंत के जल्द ठीक होने की कामना की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने क्रिकेटर Rishabh Pant के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा कि मेरे विचार और प्रार्थना ऋषभ पंत के साथ हैं।

मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। ऋषभ की हालत स्थिर है और उनका स्कैन चल रहा है। हम उनकी प्रगति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि Rishabh Pant दिल्ली से रुड़की अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।