झारखंड

रांची रेलवे स्टेशन पर RPF ने संभाला मोर्चा, कई ट्रेनें रद्द

इनमें ट्रेन संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेंगी

रांची: अग्निपथ योजना के विरोध में अनहोनी की आशंका के चलते रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर शनिवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने पूरे स्टेशन को चारों तरफ से लॉक कर दिया है। रेलवे प्रबंधन ने एहतियातन यहां से खुलने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।

RPF इंस्पेक्टर सुमन कुमार झा ने बताया कि अग्निपथ के विरोध के मद्देनजर रांची रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे ने रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) से परिचालित कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

इनमें ट्रेन संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker