झारखंड

SAIL कर्मियों को दिवाली से पहले मिल सकता है बोनस

धनबाद: SAIL कर्मियों को दुर्गापूजा (Durga Puja) में बोनस (Bonus) नहीं मिल पाया। अब दीपावली (Deepawali) में बोनस मिलने को लेकर कर्मी टकटकी लगाए हैं।

दीपावली से पूर्व कर्मियों को बोनस मिलेगा या नहीं, इसको लेकर दस अक्टूबर को दिल्ली (Delhi) में बैठक होनी है। फैसला होगा कि कर्मियों को कब और कितना बोनस मिलेगा।

वहीं यूनियन नेताओं (Union Leaders) ने बोनस पर सहमति नहीं बनने की स्थिति में आंदोलन करने की रूप रेखा तैयार कर ली है।

यूनियन नेताओं ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दिया है कि सहमति नहीं बनने पर कोलियरियों का चक्का जाम (Traffic Jam) किया जायेगा। सेल के चासनाला, जीतपुर, टासरा, रामनगर कोलियरी के कर्मियों की नजर दस अक्टूबर को होने वाली बैठक पर लगी है।

45 हजार बोनस की मांग

संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुंदरलाल महतो (Sunderlal Mahto) ने बताया कि हमलोग इस बार 45 हजार रूपया बोनस (Bonus) की मांग कर रहे हैं।

क्योंकि कोरोना काल (Coronavirus) के समय में कर्मियों को कम बोनस मिला था। उस समय प्रबंधन ने घाटा होने की बात कही थी। लेकिन इस बार कंपनी फायदे में है।

इसलिए बोनस 45 हजार मिलना चाहिए। जबकि कंपनी 26 हजार देने की बात कह रही है। अगर कंपनी सम्मानजनक बोनस देने पर सहमति नहीं जताता है तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker