झारखंड में समग्र शिक्षा अभियान के लिए 2330 करोड़ के बजट को मंजूरी, राशि का…

News Aroma Desk

Samagra Shiksha Abhiyan: वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लिए प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) ने झारखंड के समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan) में 2,330 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।

नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के Project Approval Board की हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई। इसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी, जबकि 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार।

इस राशि में पारा शिक्षकों, BRP-CRP व अन्य परियोजनाकर्मियों के मानदेय की तो स्वीकृति मिली है, लेकिन बढ़ोतरी नहीं हुई है।

600 स्कूलों में बाल वाटिका की पढ़ाई

इस मीटिंग में 61 नए स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education) की स्वीकृति दी गई। जिन स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई हो रही है, वहां यह जारी रहेगी। 600 अन्य स्कूलों में बाल वाटिका की पढ़ाई शुरू होगी।

इन स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए बेंच-डेस्क व खेल की सामग्री खरीदी जाएगी। वित्तीय वर्ष (Financial Year) 2024-25 के समग्र शिक्षा अभियान के बजट में उन सभी कार्यक्रमों व योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत हुई है,जो पहले से संचालित हैं।

पहली से आठवीं के बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तकें, पोशाक, स्कूल किट इनमें सम्मिलित हैं।

x