भारत

संजय राऊत नहीं पहुंचे ED दफ्तर, मांगा समय

मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत (Sanjay Raut) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से ED को पत्र लिखकर पूछताछ के लिए और समय देने की मांग की है।

राऊत ने पत्र में कहा है कि इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है। वह इस समय संसद में व्यस्त हैं। इसलिए ED उन्हें मानसून सत्र (Monsoon Session) खत्म होने के बाद की तारीख पूछताछ के लिए तय करे।

राऊत ने पत्रकारों से कहा है कि वे भारतीय नागरिक होने के नाते पहले भी ED कार्यालय में हाजिर हुए थे और पूछताछ में सहयोग किया था। आगे भी वे ED की पूछताछ में सहयोग करेंगे।

ED की टीम मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से कर रही जांच

उल्लेखनीय है कि राऊत को मुंबई के गोरेगांव स्थित पत्राचाल कथित घोटाले में पूछताछ के लिए ED की ओर से समन जारी कर बुधवार को ED दफ्तर में बुलाया गया था।

अगली तारीख के संदर्भ में ED की प्रतिक्रिया अभी नहीं मिल सकी है। गोरेगांव पत्राचाल कथित घोटाले में ED की टीम मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) एंगल से जांच कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker