मनोरंजन

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, मौत की वजह…

नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत की वजह सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) में मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है।

उनके ब्लड सैंपल (Blood Sample) में Alcohol के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। शरीर पर कोई संदिग्ध निशान भी नहीं मिला है। विसरा जांच के लिए सतीश कौशिक के ब्लड का सैंपल लैब भेज दिया गया है।

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, मौत की की वजह।।।- Satish Kaushik's post mortem report came in front, reason of death.

सतीश कौशिक का निधन गुरुग्राम के अस्पताल में हुआ

मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार Satish Kaushik का गुरुवार को तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन (Death) हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की।

खेर ने कहा, ‘बेचैनी (Restlessness) महसूस होने के बाद कौशिक ने चालक से उन्हें अस्पताल (Hospital) ले जाने को कहा। देर रात करीब 1 बजे उन्हें अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा।’

सतीश कौशिक का निधन गुरुग्राम (Gurugram) के अस्पताल में हुआ। लेकिन इससे पहले वह मुंबई में होली कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसका Video सामने आया है।

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, मौत की की वजह।।।- Satish Kaushik's post mortem report came in front, reason of death.

सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता

सतीश कौशिक का शव मुंबई (Mumbai) पहुंच चुका है और शाम 5 बजे मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट (Versova Cremation Ground) में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, Comedian और पटकथा लेखक थे। सतीश कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (National School of Drama and Film and Television Institute of India) के पूर्व छात्र थे और उन्होंने थिएटर में अपना करियर शुरू किया था।

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, मौत की की वजह।।।- Satish Kaushik's post mortem report came in front, reason of death.

उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘साजन चले ससुराल’ (Saajan Chale Sasural) जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘प्रेम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker