झारखंड

सावन की पहली सोमवारी पर देवघर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की 12 किलोमीटर तक की कतार

बिहार (Bihar) के सुल्तानगंज (Sultanganj) से गंगाजल (Gangajal) लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हजारों लोग बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं

देवघर: विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम (12 Jyotirling Baba Baidyanath Dham) में सावन (Sawan) के पहले सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।

बिहार (Bihar) के सुल्तानगंज (Sultanganj) से गंगाजल (Gangajal) लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हजारों लोग बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं।

बाबा की झलक पाने के लिए 12 किलोमीटर तक लंबी कतार लगी हुई है। यह कतार लगातार लंबी हो रही है। पूरा क्षेत्र बोल बम के जयघोष से गुंजायमान है।

काउंटरों से पल-पल का डेटा कंट्रोल रूम को भेजा जा रहा

बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर कावंड लेकर पहुंचे भक्त सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलने के बाद जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है।

रविवार शाम छह बजे से कांवड़ पथ पर रौनक है। दुम्मा टोल गेट में 10 काउंटरों से प्रवेश कार्ड दिए जा रहे हैं।

यहां लगातार कांवड तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इन काउंटरों से पल-पल का डेटा कंट्रोल रूम (Control Room) को भेजा जा रहा है।

कोठिया और बाघमारा बस स्टैंड कांवड़ियों से भरा

यहां के एक काउंटर से दो घंटे में छह से सात हजार तक प्रवेश कार्ड वितरित किए गए।

बढ़ती भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दुम्मा व खिजुरिया मुख्य गेट के पास बैरियर लगाकर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कोठिया और बाघमारा बस स्टैंड कांवड़ियों से भरा रहा।

रांची के पहाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार

श्रावणी मेला-2023 के पहले सोमवार के लिए बाबधाम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

मंदिर और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को सौंपा गया है।

देवघर जिला प्रशासन ने कांवड़ियों के झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से लेकर खिजुरिया, रूट लाइन और बाबा मंदिर सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

झारखंड के लगभग सभी शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। रांची के पहाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker