बिजनेस

SBI ने बॉन्ड जारी कर 3,717 करोड़ रुपये जुटाए

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चालू वित्तवर्ष में बुधवार को 8.25 प्रतिशत कूपन दर पर अपने तीसरे बेसल 3 अनुपालक एडिशनल टियर (Additional Tier) 1 बॉन्ड जारी (Bond Issue) कर 3,717 करोड़ रुपये जुटाए।

Bond की आय का उपयोग अतिरिक्त टीयर 1 पूंजी और बैंक के समग्र पूंजी आधार को बढ़ाने और RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार पूंजी पर्याप्तता (Capital Adequacy) को मजबूत करने में किया जाएगा।

इन Bonds की अवधि 10 साल के बाद और उसके बाद प्रत्येक वर्षगांठ पर कॉल विकल्प के साथ स्थायी है।

बयान में कहा गया…

SBI द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस मुद्दे ने 4,537 करोड़ रुपये की बोली के साथ निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की और 2,000 करोड़ रुपये के आधार मुद्दे के मुकाबले लगभग 2.27 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया।

बोलियों की कुल संख्या 53 थी, जो व्यापक भागीदारी (Broad Participation) का संकेत देती है। बयान में कहा गया है कि निवेशक भविष्य और पेंशन फंड और बीमा कंपनियों में थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker