बिजनेस

Scandinavian Airlines ने स्टाफ की कमी के चलते 4,000 फ्लाइटें की रद्द

डीआई ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई

स्टॉमहोम: स्कैंडिनेवियाई एयरलाइंस, जो डेनमार्क, नॉर्वे और स्वीडन की एयरलाइंस है, ने कर्मचारियों की कमी और गर्मीयों में उड़ान में देरी होने की वजह से लगभग 4,000 उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। डीआई ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को डीआई की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि, पिछले साल जो महामारी आई थी उसकी वजह से 5,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों की संख्या में काफी कमी आई थी।

जब कोविड महामारी नहीं थी तो कुल राजस्व में 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई

इसके अलावा स्टॉकहोम एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि, जो भी फ्लाइट रद्द की गई हैं उनको दोबारा उड़ाया जाएगा ताकि उन यत्रियों को पहुंचाया जा सके जो फंसे हुए हैं।

एयरलाइन के वित्तीय संकट में होने की घोषणा के तीन महीने से भी कम समय बाद ये खबर आई।

फरवरी में जारी एक वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2021-जनवरी 2022 की अवधि में कंपनी की कमाई 2.6 बिलियन स्वीडिश क्राउन कम थी।

2019 में इसी अवधि की से अगर तुलना करें जब कोविड महामारी नहीं थी तो कुल राजस्व में 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker