बिजनेस

सेंसेक्स 515 अंक चढ़कर 59,000 अंक के पार, निफ्टी भी मजबूत

मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जोरदार लिवाली तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से बृहस्पतिवार को Sensex 515 अंक चढ़कर 59,000 अंक के पार निकल गया।

BSE का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 515.31 अंक यानी 0.88 % की बढ़त के साथ 59,332.60 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी 124.25 अंक 0.71 % की वृद्धि

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 124.25 अंक 0.71 % की वृद्धि के साथ 17,659 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में Axis Bank में सबसे अधिक 2.75 % की वृद्धि हुई। बजाज फाइनेंस, HDFC, टेक महिंद्रा, विप्रो, SBI, TCS और इंडसइंड Bank के शेयर भी लाभ में रहे।

शेयर गिरावट लेकर बंद हुए

दूसरी तरफ ITC, NTPC, HUL, भारती एयरटेल, मारुति और नेस्ले इंडिया के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए।

Asia के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे जबकि Japan का निक्की नुकसान में रहा। वहीं, यूरोप के प्रमुख बाजार गिरावट में कारोबार कर रहे थे।

एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से समर्थन मिला

कारोबारियों के अनुसार, घरेलू बाजारों में तेजी को वैश्विक बाजारों और विशेष रूप से American बाजार और बाद में एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से समर्थन मिला।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,061.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 % की वृद्धि के साथ 98.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker