झारखंड

ई-पॉश मशीन का सर्वर डाउन रहने के कारण राशन वितरण में परेशानी

लातेहार जिले के बरवाडीह में जविप्र के ई-पॉश मशीन (JVP's e-posh Machine) का सर्वर डाउन रहने के कारण डीलरों को राशन वितरण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

JVP’s e-posh Machine Server Down : लातेहार जिले के बरवाडीह में जविप्र के ई-पॉश मशीन (JVP’s e-posh Machine) का सर्वर डाउन रहने के कारण डीलरों को राशन वितरण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं E-posh Machine का नेटवर्क नही रहने के कारण कार्डधारियों को भी राशन लेने के लिए लंबी कतारों में घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।

डीलरों का कहना है कि शनिवार को E-posh Machine का नेटवर्क का सर्वर काम नही कर रहा था,जिस कारण ठीक ढंग से राशन का वितरण नही हो पाया। इधर प्रभारी एमओ अरविंद कुमार रवि ने भी जविप्र के ई पॉश मशीन का Server Down रहने की पुष्टि की है।

कहा कि डीलरों को Server Down की समस्या से हमेशा जूझना पड़ता है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा होता है। जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker