Sexual Exploitation : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़िता के गर्भवती होने के बाद परिजनों को पूरी घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
पिता की शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि ठाकुरागांव मुंडाटोली निवासी बांगो चाम्पिया ने थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के डिपासाई गांव निवासी कृष्णा सिंकु ने शादी का भरोसा देकर करीब दो वर्षों तक लगातार यौन शोषण किया।
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को धोखे में रखकर शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी दबोचा गया
शिकायत मिलते ही गुवा थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किरीबुरू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कृष्णा सिंकु को डिपासाई गांव से गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल जांच के बाद आरोपी जेल भेजा गया
पुलिस के अनुसार, पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसे चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा भेजा गया। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया गया।




