बिजनेस

शेयर मार्केट में ट्रेमेंडस चेंज, शनिवार को भी ट्रेडिंग होने के कारण लाइव सेशन को…

Share Market Update: आमतौर पर शेयर बाजार (Share Market) में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश (Holiday) होता है लेकिन साल 2024 के जनवरी महीने में शनिवार के दिन बाजार में Trading होने वाली है।

बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने Disaster Recovery Site पर Switch करने के लिए 2 विशेष लाइव सेशन आयोजित किए हैं। यह लाइव सेशन (live Session) 20 जनवरी 2024 को होने जा रहा है।

share-market-update-tremendous-change-in-share-market-live-session-due-to-trading-on-saturday

सर्कुलर जारी किया गया

NSE से इस बारे में एक Circular भी जारी किया गया है। इसमें Trading Session के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। Circular के मुताबिक, सुबह 9 बजे से 9 बजकर 8 मिनट तक Pre-Opening Session होगा। इसके बाद सामान्य बाजार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलेगा। यह 10 बजे बंद हो जाएगा।

इस दौरान Trading प्राइमरी वेबसाइट (Primary Website) पर होगी। इसके बाद दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन (Live Trading Session) DR साइट पर होगा। इस दूसरे विशेष लाइव सेशन में, Free Open Session सुबह 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा। यह सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा। सामान्य बाजार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खुलेगा।

यह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा। वहीं Pre Closing Session दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगा।

share-market-update-tremendous-change-in-share-market-live-session-due-to-trading-on-saturday

किस वजह से किया जा रहा लाइव सेशन

नए साल में इस Trading Session के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का Trial किया जाएगा। इसका मकसद विषम परिस्थितियों में बिना किसी रुकावट या बाधा के Trading जारी रखना है।

किसी साइबर अटैक (Cyber Attack), सर्वर क्रैश या अन्य विषम परिस्थितियों में Trading डिजास्टर रिकववरी साइट (Disaster Recovery Site) पर की जा सकेगी। इससे मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनी रहेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker