झारखंड

शिबू सोरेन ने JMM कार्यालय में फहराया तिरंगा

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने कैंप कार्यालय (Camp Office) में तिरंगा झंडा फहराया।

मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं (Constitution Makers) ने देश की आजादी के बाद हमें एक ऐसा संविधान दिया है। जो अपने आप मे अनूठा है।

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सभी देशवासियों को बिना किसी भेदभाव के प्रेम, भाईचारे और सहिष्णुता के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है।

शिबू सोरेन ने लोगों से शिक्षित होने का किया आवाहन

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चाहे कोई किसी जाति, धर्म, पंथ या वर्ग का हो सभी को समान वोटिंग अधिकार (Equal Voting Rights) की ही महानता है कि जनता अपने पसंद से सरकार और अपना नुमाइंदा चुनती है।

राज्य में सरकार की कई योजनाओं को जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप बताते हुए शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने लोगों से शिक्षित होने और नशा से दूर रहने का आह्वान किया।

JMM कार्यालय में इस दौरान सीता सोरेन, नेता सुप्रियो भट्टाचार्या (Supriyo Bhattacharya), विनोद पांडे, मनोज पांडेय, हेमलाल महतो सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker