झारखंड

ATM को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे कुछ युवक, समय पर पहुंची पुलिस तो…

जमशेदपुर : शुक्रवार की देर रात 1:30 बजे के करीब HDFC बैंक के ATM को तोड़ने का प्रयास (Attempt To Break ATM) कुछ युवक कर रहे थे। समय पर पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस की शीघ्र सक्रियता (Quick Activation) ने ATM को बचा लिया।

मामला जमशेदपुर में आदित्यपुर थाना के टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित आशियाना चौक (Ashiana Chowk) के पास का है। बताया जाता है कि अदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार को जैसे ही यह सूचना मिली सूचना मिली, वह तत्काल ASI राजू राणा, हवलदार सुरेंद्र यादव, टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित शिवरंजनी अपार्टमेंट (Shivranjani Apartment) पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देख लुटेरे छिप गए।

इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ गए तीनों लुटेरे

थाना प्रभारी ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ पूरे परिसर को घेरकर तीनों ATM लुटेरों (ATM Robbers) को दबोच लिया। गिरफ्त में आए तीन में से दो लुटेरे RIT थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

इनका नाम रंजीत झा एवं परमजीत सिंह (Ranjit Jha and Paramjit Singh) बताया जा रहा है। तीसरे का नाम दीपक सिंह है, जो एस टाइप का रहनेवाला बताया जा रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker