Uncategorized

अमेरिकन क्रिकेट लीग खेलेंगे 11 भारतीय खिलाड़ी, 140 किलो कॉर्नवॉल को भी मौका

न्यूयॉर्क: T20 लीग के कारण इंटरनेशनल क्रिकट का कैलेंडर प्रभावित हो रहा है। इस समय सभी बड़े देश आज अपनी टी20 लीग आयोजित कर रहे हैं।

इस बीच अमेरिका में भी 31 जुलाई से टी20 लीग की शुरुआत होगी है। इसमें दुनिया भर के 80 फर्स्ट क्लास क्रिकेटर शामिल होने वाले है।

इसमें 11 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। विंडीज के रहकीम कॉर्नवाल को भी एक टीम में जगह मिली है। 140 किलो कॉर्नवॉल दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइजेस ने 27 फ्रेंचाइजी टीम के टूर्नामेंट के कार्यक्रम को घोषित कर दिया है। 6 हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट में कई बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल होने वाले है।

अभी भी 12 खिलाड़ियों को वीजा के कारण खेलने की अनुमति नहीं मिली है। बड़े खिलाड़ियों की बात करें तब न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर डेन पिएट, विंडीज के रहकीम कॉर्नवाल, पाकिस्तान के शमी असमल, हम्माद आजम शामिल हैं।

इतना ही नहीं विंडीज के 42 सल के रिकार्डो पॉवेल को भी जगह मिली है। भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी समित पटेल भी टी20 लीग में खेलने वाले है।

उन्हें बीसीसीआई की ओर से अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मुकाबले भी खेले हैं।

इसके अलावा आईपीएल टीम आरसीबी और दिल्ली में रह चुके बल्लेबाज मिलिंद कुमार और गुजरात के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी भी टी20 लीग में खेलते दिखाई देने वाले है।

कुल 11 भारतीय खिलाड़ी लीग में उतरने वाले है। कुल 420 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीम में जगह मिली है। इसमें अंडर-21 के 54 और अंडर-19 के 27 खिलाड़ी शामिल हैं।

हर टीम में एक अंडर-21, एक अंडर-19 और एक विदेशी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर को शामिल किया जाना अनिवार्य है। इस लीग को अगले साल शुरू होने वाले मेजर लीग क्रिकेट टी20 से जोड़कर देखा जा रहा है।

मेजर लीग टी20 में आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी एक भी खरीदी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker