भारत

श्रीनगर जा रही IndiGo की फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में घुसी, फिर अमृतसर में कराया गया लैंडिंग

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर श्रीनगर से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 2124 ने जम्मू के लिए उड़ान भरी थी

नई दिल्ली: श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Flight) खराब मौसम के कारण पाकिस्तान एयरस्पेस (Pakistan Airspace) में घुस गई। इसके बाद इंडिगो विमान को अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

इंडिगो की श्रीनगर-जम्मू फ्लाइट नंबर-6ई-2124 रविवार को Pakistan airspace (पाकिस्तान एयरस्पेस) में घुस गई। दो सप्ताह पहले भी इंडिगो एयर लाइन की फ्लाइट (IndiGo Air Line Flight) पाकिस्तान चली गई थी।

श्रीनगर जा रही IndiGo की फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में घुसी, फिर अमृतसर में कराया गया लैंडिंग-Srinagar-bound IndiGo flight enters Pakistan airspace, then lands in Amritsar

कैसे पाकिस्तान घुसा विमान

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर श्रीनगर से IndiGo की फ्लाइट संख्या 6ई 2124 ने जम्मू के लिए उड़ान भरी थी।

28 मिनट के बाद यह फ्लाइट मौसम खराब होने के कारण जम्मू कश्मीर से कोट जमैल के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुई। करीब पांच मिनट तक यह फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस (Pakistan Airspace) में रही और सियालकोट होते जम्मू की ओर आ गई।

जम्मू में भी खराब मौसम था। इससे वहां भी फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी। इसके बाद Flight ने अमृतसर का रुख किया। शाम 4 बज कर 15 मिनट के करीब यह फ्लाइट दोबारा पाकिस्तान सीमा में दाखिल हुई।

जम्मू के कड़ियाल कलां से दाखिल यह फ्लाइट तकरीबन दोपहर 4 बज कर 25 मिनट पर अमृतसर में अजनाला के कक्कड़ गांव से भारतीय सीमा में लौटी।

श्रीनगर जा रही IndiGo की फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में घुसी, फिर अमृतसर में कराया गया लैंडिंग-Srinagar-bound IndiGo flight enters Pakistan airspace, then lands in Amritsar

दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों को दी गई जानकारी

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Flight) के पाकिस्तानी एयरस्पेस में जाने से पहले दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई।

यह फ्लाइट डाइवर्जन जम्मू और लाहौर (Diversion Jammu and Lahore) की देखरेख में हुआ। IndiGo फ्लाइट ने लैंड होने से पहले 9 बार अमृतसर एयरपोर्ट के चक्कर लगाए। इसके बाद फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति दी गई और फिर इसे कैंसिल कर दिया गया।

श्रीनगर जा रही IndiGo की फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में घुसी, फिर अमृतसर में कराया गया लैंडिंग-Srinagar-bound IndiGo flight enters Pakistan airspace, then lands in Amritsar

10 जून को भी पाकिस्तान एयरस्पेस में घुस गई थी फ्लाइट

उल्लेखनीय है कि 10 जून को भी मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में घुस गई थी। वह फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) से अहमदाबाद के लिए उड़ी थी।

लेकिन चंद मिनटों में ही मौसम खराब हो गया। हवा के साथ उड़ान को Pakistan Air Space में जाना पड़ा था। विमान तकरीबन 31 मिनट तक पाकिस्तान एयर स्पेस (Pakistan Air Space) में रहा था। हालांकि बाद में वापस आ गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker