HomeUncategorizedशेयर बाजार में शानदार तेजी, NIFTY 8 महीने के ऊपरी स्तर पर...

शेयर बाजार में शानदार तेजी, NIFTY 8 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

Published on

spot_img

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार ( Stock Market) में आज का दिन निवेशकों के लिए मंगलकारी रहा। बाजार (Market) में आई तेजी ने आज के दिन को मुनाफे (Profits) के मंगलवार में बदल दिया।

शेयर बाजार (Share Market) ने आज लगातार चौथे दिन शानदार तेजी दिखाई। इस तेजी के कारण बाजार 8 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।

Nifty ने 18 जनवरी के बाद पहली बार 18,000 अंक से ऊपर बंद होने में सफलता पाई। वहीं Sensex भी 60,500 अंक के ऊपर चढ़कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में बैंकिंग (Banking), मेटल (Metal) और इंफ्रास्ट्रक्चर फील्ड (Infrastructure Field) से जुड़े शेयरों में जमकर खरीदारी का रुख बना रहा।

थोड़ी देर बाद ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई

इसी तरह एनर्जी (Energy) और FMCG सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में तेजी बनी रही। वहीं रियल्टी सेक्टर आज दबाव में नजर आया। आज के कारोबार में Sensex में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए, वहीं बिकवाली के दबाव की वजह से 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह Nifty में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 293.16 अंक की तेजी के साथ 60,408.29 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण Sensex तेजी से ऊपर चढ़ने लगा।

शेयर बाजार (Share Market) में ये तेजी 10:30 बजे तक बनी रही। उसके बाद अचानक हुई तेज बिकवाली के कारण सेंसेक्स 10 मिनट के कारोबार में ही 60,381.02 अंक तक गिर गया, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 2 बजे के थोड़ी देर बाद Sensex 520.15 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 60,635.28 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद बाजार में कुछ देर बिकवाली का दबाव भी बना, जिसकी वजह से Sensex ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे लुढ़क कर 455.95 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,571.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने आज 108.10 अंक की मजबूती के साथ 18,044.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

Nifty को शुरुआती मिनट में बिकवाली का हल्का दबाव भी झेलना पड़ा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई।

0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए

इसके कारण Nifty भी तेजी के साथ ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बाजार में बीच-बीच में बिकवाली (Slight Jolt) का मामूली झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद Nifty के ऊपर चढ़ने की रफ्तार लगातार बनी रही।

सुबह 10:30 बजे बाजार में हुई तेज बिकवाली का असर Nifty पर भी पड़ा और ये सूचकांक गिरकर 18,015.45 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार (Share Market) में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई।

लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के बाद Nifty 151.95 अंक की तेजी के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,088.30 अंक तक पहुंचने में सफल रहा।

आखिरी 1 घंटे के कारोबार में बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिसके कारण Nifty ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 133.70 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,070.05 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

Stock Market में दिनभर हुई लिवाली और बिकवाली के बीच दिग्गज शेयरों में से टाटा कंस्ट्रक्शन 2.85 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.37 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.34 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.96 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.67 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

दूसरी ओर श्री सीमेंट 0.84 प्रतिशत, सिप्ला 0.55 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 0.48 प्रतिशत, BPCL 0.45 प्रतिशत और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

spot_img

Latest articles

पलामू के पांडू में मछली मारने के बहाने बाइक की चोरी, 3 गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के पांडू क्षेत्र के मुरूमातू में मछली मारने...

झारखंड विधानसभा ने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पास किया, सर्वसम्मति से मंजूरी

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के अंतिम दिन गुरुवार को...

पलामू में 19 बालू घाटों की E-Auction शुरू, 5 साल के लिए नीलामी!

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में कैटेरी-2 के 19 चिन्हित बालू घाटों की...

निलंबित IAS विनय चौबे मामले में ACB ने Case Diary नहीं की पेश, 6 सितंबर को अगली तारीख

Jharkhand News: हजारीबाग के डिप्टी कमिश्नर (DC) रहते हुए सेवायत भूमि घोटाले (Sewaay Land...

खबरें और भी हैं...

पलामू के पांडू में मछली मारने के बहाने बाइक की चोरी, 3 गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के पांडू क्षेत्र के मुरूमातू में मछली मारने...

झारखंड विधानसभा ने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पास किया, सर्वसम्मति से मंजूरी

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के अंतिम दिन गुरुवार को...

पलामू में 19 बालू घाटों की E-Auction शुरू, 5 साल के लिए नीलामी!

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में कैटेरी-2 के 19 चिन्हित बालू घाटों की...