बिहार

उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हुआ पथराव

पटना: JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अपने बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके बयान से CM Nitish Kumar की पार्टी JDU भी काफी आहत हैं।

वहीं अब इन सबके बीच बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा के काफिले (Upendra Kushwaha Convoy) पर हमला हो गया है।

हमला भोजपुर जिले के जगदीशपुर में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा जब नयका टोला मोड़ (Nayaka Tola Mor) के पास से गुजर रहे थे तभी उनके काफिले पर पत्थर बरसाए गए।

उपेंद्र कुशवाहा ने किया Tweet

उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार की शाम खुद Tweet कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपनी बात कहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को टैग भी किया है।

उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा- “अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंकासुरक्षाकर्मियों (Thrown Security Personnel) के दौड़ने पर सभी भाग निकले।”

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker