झारखंड

रांची में JPSC की तैयारी कर रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, दो दिन के बाद था जन्मदिन

रांची: चुटिया इलाके (Chutiya area) में रहने वाले छात्र रितेश साहु की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (Postmortem) कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। छात्र MBA की पढ़ाई कर रहा था। साथ ही JPSC की तैयारी कर रहा था।

दो दिन के बाद था जन्मदिन, घर के लोग पार्टी मनाने की कर रहे थे तैयारी

पुलिस का कहना है कि छात्र पिठौरिया इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर में शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शामिल होने गया था।

शादी समारोह से लौटते वक्त कांके थाना क्षेत्र स्थित जुमार पुल के पास छात्र का बाईक डिवाईडर से टकरा गया। छात्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि छात्र हेलमेट पहना हुआ था। बावजूद उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। छात्र का दो दिन के बाद जन्मदिन था। घर के लोग पार्टी मनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले छात्र की मौत हो गई।

खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज

इस घटना के बाद परिवार के लोगों में मातम छा गया है। पुलिस का कहना है कि CCTV का फुटेज खंगाला जा रहा है। फुटेज से स्पष्ट हो पाएगा कि छात्र की बाइक डिवाईडर से कैसे टकराई।

छात्र खुद डिवाईडर से टकरा गया था या फिर किसी ने धक्का मार दिया था। पुलिस ने इस मामले में UD के तहत मामला दर्ज किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker