रांची : आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में निलंबित IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एसीबी ने एक बार फिर पूछताछ शुरू की है। रविवार सुबह एसीबी के डीआईजी, एसपी और कई अधिकारी विनय चौबे के कांके रोड स्थित घर पहुंचे। वहीं पर अधिकारियों ने स्वप्ना संचिता से सवाल–जवाब किए।
दूसरी बार पूछताछ
इससे पहले तीन दिसंबर को भी एसीबी की टीम विनय चौबे के घर पहुंची थी और उनकी पत्नी से पूछताछ की थी। लगातार पूछताछ से यह साफ लगता है कि एसीबी इस मामले को लेकर गंभीर है और सबूत जुटा रही है।
FIR में कई नाम शामिल
जानकारी के मुताबिक 24 नवंबर को एसीबी ने विनय चौबे के खिलाफ चौथी प्राथमिकी दर्ज की थी। इस FIR में सिर्फ विनय चौबे ही नहीं, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, उनके दोस्त विनय सिंह और विनय सिंह की पत्नी संचिता सिंह के नाम भी शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियांका त्रिवेदी और ससुर एस.एन. त्रिवेदी को भी आरोपी बनाया गया है।
अवैध संपत्ति का आरोप
प्राथमिकी में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी, नकली लेन–देन और परिवार व कर्मचारियों के नाम पर अवैध संपत्ति जमा करने के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि पैसे को इधर–उधर घुमाकर बड़ी संपत्ति तैयार की गई।
जेल में हैं विनय चौबे
विनय चौबे और उनके करीबी दोस्त विनय सिंह अभी जेल में बंद हैं। उन पर शराब घोटाला और जमीन घोटाले से जुड़े मामलों में पहले से ही मुकदमे चल रहे हैं।
एसीबी की पूछताछ और FIR से मामला और गंभीर हो गया है। अब देखना होगा कि जांच आगे क्या नया मोड़ लेती है।




