झारखंड

ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह 26 दिसंबर से

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने वाला अखिल भारतीय तानसेन संगीत समारोह 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच हेागा। इस आयोजन की तैयारियों जोरों पर है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, संगीत के नगर ग्वालियर में हजीरा स्थित तानसेन के समाधि स्थल पर आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने अनुमति दे दी है।

समारोह की सभी व्यवस्थाओं को समय सीमा में एवं बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए एक उपसमिति का भी गठन किया गया है।

बताया गया है कि यह संगीत महोत्सव इस बार 26 से 30 दिसंबर के बीच होने जा रहा है।

इस बार कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखकर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

समारोह का शुभारंभ 26 दिसंबर को प्रात:कालीन बेला में तानसेन की समाधि पर पारंपरिक ढंग से हरिकथा, मिलाद, शहनाई वादन व चादरपोशी के साथ होगा। इसके बाद अपरान्ह तीन बजे से समारोह का शुभारंभ होगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार, तानसेन समारोह के अंतर्गत होने वाला कार्यक्रम वादी-संवादी राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में 28 दिसंबर को अपरान्ह डेढ़ बजे से ढाई बजे तक होगा।

कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन ही करेगा। तानसेन समारोह की आखिरी सभा बेहट में होगी।

इस दौरान वहां होनेवाला भंडारा कोविड के चलते नहीं हो पाएगा।

ऐसे में यहां पहुंचने वाले संगीत प्रेमियों को भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker