टेक्नोलॉजी

Mi 11 Lite पर मिल रही बंपर छूट, साल का सबसे पतला और हल्का है यह स्मार्टफोन

नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी शाओमी एमआई 11 लाइट स्मार्टफोन की खरीदी पर बंपर छूट दे रही है। शाओमी कंपनी ने यह स्मार्टफोन पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

मी 11 लाइट को लेकर कंपनी का दावा है कि साल का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। शाओमी के इस फोन पिछले हफ्ते मी 11 फ्लैगशिप के टोन्ड-डाउन वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया गया था।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरे और होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन दी गई है। मी 11 लाइट के अलावा एमआई टीवी वेबकॉम को भी देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

मी 11 लाइट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है।

फोन जैज़ ब्लू, टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, मीडॉटकॉम, मी होम स्टोर्स और दूसरे रिटेल चैनल के जरिए दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

मी 11 लाइट को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है। मी 11 लाइट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड एमआईयूआई 12 पर चलता है।

इसमें 6.55 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड 10-बिट डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर और 6 जीबी व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सेल्फी और विडियो के लिए मी 11 लाइट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए मी 11 लाइट में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। हैंडसेट में 4250 एमएएच बैटरी है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

मी 11 लाइट में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker