Pain Killer की आदत बन सकती हैं मौत का कारण, कैसे…

0
35
Pain Killer
Pain Killer
Advertisement

Side Effects of Pain Killer : इस दौर में सभी अपनी ज़िन्दगी में काफी बिजी हैं। जिसके कारण उनके पास खुद के लिए भी वक्त नहीं है।

ऑफिस में भी ज्यादातर काम लैपटॉप के सामने और घर में खाली समय फ़ोन पर बिताने से लोगों के मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ रहा है।

बता दें कि इन सभी वजहों के कारण सिरदर्द (Headache) जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। जिससे छुटकारा पाने के लिए हम तुरंत ही पेन किलर(Pain Killer) का इस्तेमाल कर लेते हैं। पर क्या ये सही है।

Pain Killer की आदत बन सकती हैं मौत का कारण - The habit of Pain Killer can become the cause of death

पेनकिलर की आदत से हो सकती है मौत

नॉमर्ल दवाई डाइक्लोफेनेक (Normal Medicine Diclofenac)का इस्तेमाल दिल का दौरा जैसी हृदय से जुड़ी जानलेवा बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है।

एक स्टडी में इस बात को लेकर चेतावनी दी गई है। BMJ में छपे इस रिसर्च में डाइक्लोफेनेक के उपयोग की

तुलना पैरासिटामोल (Paracetamol) तथा अन्य पारंपरिक दवा निवारक दवाओं से करने के साथ की गई है।

Pain Killer की आदत बन सकती हैं मौत का कारण - The habit of Pain Killer can become the cause of death

डाइक्लोफेनेक दवाई क्या है?

डाइक्लोफेनेक (diclofenac) एक पारंपरिक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (Non-steroidal anti-inflammatory Drug) होता है,

जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में बड़े पैमाने पर दर्द और सूजन के निवारण के लिए किया जाता है।

इस रिसर्च में डाइक्लोफेनेक का इस्तेमाल शुरू करने वाले लोगों में हृदय रोग संबंधी जोखिम की तुलना अन्य

एनएसएआईडी दवाइयों ( NSAID medicines) और पैरासिटामोल के इस्तेमाल करने वालों से की गई है।

पैकेट पर लिखी होती है चेतावनी

डेनमार्क स्थित आरहुस यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (Aarhus University Hospital) के शोधकर्ताओं ने बताया कि डाइक्लोफेनेक सामान्य बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होनी चाहिए

और अगर इसकी सेल होती है, तो उसके पैकेट के आगे के हिस्से पर इसके संभावित जोखिम की विस्तार से जानकारी दी जानी चाहिए,

जिससे दर्द से परेशान मरीज इसे खरीदने तो लेकर उचित फैसला ले सकें।