भारत

देशभर में HIV दवाओं की कोई कमी नहीं है

नयी दिल्ली: HIV (Human Immunodeficiency Virus) की दवाओं की कथित कमी पर प्रदर्शनों के बीच आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ‘‘HIV से पीड़ित करीब 95 फीसदी लोगों’’ के लिए देशभर में दवाओं का पर्याप्त भंडार है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में एंटीरेट्रोवायरल (ARV) दवाओं की कोई कमी नहीं है और कई दवाओं की अगली खेप खरीदने के लिए आपूर्ति के नए ऑर्डर पहले ही दे दिए गए हैं।

ARV दवाओं की कमी के खिलाफ प्रदर्शन

निजी एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) केंद्र के समक्ष कभी-कभी यह परेशानी आ सकती है लेकिन नजदीकी केंद्र से तत्काल दवाएं पुन: आवंटित की जाती हैं।

गौरतलब है कि HIV मरीजों का एक समूह पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में ARV दवाओं की कमी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker