झारखंड

रांची से चलने वाली ये ट्रेनें 3 जनवरी से 6 दिनों तक रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

रांची : नये साल में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक रांची से चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन (Trains Operation ) प्रभावित रहेगा। दरअसल चक्रधरपुर मंडल के बिरराजपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलांकिंग (Non Interlining) का काम होना है।

जिसकी वजह से टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, टाटानगर-हटिया मेमू स्पेशल और टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 6 दिनों तक रद्द रहेंगी। रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रद्द ट्रेनों की सूची जारी की है।

रांची से चलने वाली ये ट्रेनें 3 जनवरी से 6 दिनों तक रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट - These trains running from Ranchi will remain canceled for 6 days from January 3, see list

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

-ट्रेन संख्या (18601/18602) : टाटानगर-हटिया -टाटानगर एक्सप्रेस (4 से 9 जनवरी तक रद्द)
-ट्रेन संख्या (08195) : टाटानगर-हटिया मेमू एक्सप्रेस (3 से 8 जनवरी तक रद्द)
-ट्रेन संख्या (08151/08152) : टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (4 से 9 जनवरी तक रद्द)
-ट्रेन संख्या (08196) : हटिया-टाटानगर मेमू स्पेशल (3 से 8 जनवरी तक रद्द)

पुनदाग स्टेशन पर 1मिनट रूकेगी दो ट्रेन

बता दें कि रांची के आनंद मार्ग में धर्म महासम्मेलन (Conference Of Religions) का आयोजन चल रहा है। इसको देखते हुए पुनदाग स्टेशन पर 29 दिसंबर से 4 जनवरी दो ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा है।

ट्रेन संख्या (18625) पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या (18626) हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (Hatia-Purnia Court Express) का ठहराव 1 मिनट के लिए पुनदाग स्टेशन पर हो रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker