क्राइमझारखंड

रांची बुढ़मू में पूरन महतो हत्याकांड में महिला सहित तीन गिरफ्तार

रांची: रांची की बुढ़मू थाना पुलिस ने पूरन महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में चंदर राय, ललिता देवी और पवन राय शामिल हैं।

पुराने विवाद में उसके साथ मारपीट करने लगे

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में (Press Conference) बताया कि 29 सितम्बर को बुढमू निवासी मुनिया देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 29 सितम्बर की शाम उसका पुत्र राजेन्द्र यादव मवेशी चराकर आ रहा था।

इस बीच गांव के ही चंदर राय पुराने विवाद में उसके साथ मारपीट करने लगे। राजेन्द्र किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा।

कुछ देर के बाद चंदर राय, उसकी पत्नी ललिता देवी और पुत्र पवन राय घर पहुंचे और फिर मारपीट करने लगे।

डाक्टरों ने पूरन महतो को मृत घोषित कर दिया

मारपीट के दौरान उसके पति पूरन महतो गंभीर रूप से घायल हो ( Injured )गये।

तत्काल उन्हें सामुदायिक केंद्र बुढ़मू ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत (Dead) घोषित कर दिया।

SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी (Station Incharge )कमलेश राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। तीनों को जेल भेज दिया गया।

छापेमारी टीम में (Raid Team) गुलाब सोय, राजेन्द्र महतो सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker