भारत

पंजाब के अबोहर जिले में बवंडर ने मचाई तबाही, 50 से अधिक घर हुए छतिग्रस्त, देखिए दिल दहलाने वाली तस्वीरें

पंजाब: Punjab के अबोहर (Abohar ) जिले में शुक्रवार को बहुत ही भयानक मंजर देखने को मिला।

यहां के खुईयां सरवर ब्लॉक (Khuiyan Sarwar Block) के गांव बकैनवाला में बवंडर ने भारी तबाही मचाई।

बवंडर (Tornado) ने लगभग 50 घरों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कई लोग मलबे में दब गए।

मलबे में दबे लोगों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती करवाया।

मलबे में दबने वालों की पहचान रतन सिंह, सोहन सिंह, बिमला रानी और महिंदर सिंह के रूप में हुई है। यह सभी लोग अबोहर के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

पंजाब के अबोहर जिले में बवंडर ने मचाई तबाही, 50 से अधिक घर हुए छतिग्रस्त, देखिए दिल दहलाने वाली तस्वीरें Tornado wreaks havoc in Abohar district of Punjab, more than 50 houses damaged, see shocking pictures

उजड़ गए किन्नू के बाग

वहीं किन्नू के बाग पूरी तरह से उखड़ गए। कई जगह दीवारें भी टूट गईं। बवंडर से लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

वहीं सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी (Administration Officer) भी नुकसान का जायजा लेने गांव पहुंचे।

पंजाब के अबोहर जिले में बवंडर ने मचाई तबाही, 50 से अधिक घर हुए छतिग्रस्त, देखिए दिल दहलाने वाली तस्वीरें Tornado wreaks havoc in Abohar district of Punjab, more than 50 houses damaged, see shocking pictures

पेड़ों के गिरने से घरों को हुआ भारी नुकसान

गांव के सरपंच (Sarpanch) सुखदेव सिंह ने बताया कि बवंडर से 50 घरों को नुकसान हुआ है। अधिकांश घरों की छत उखड़ गई हैं।

घरों के पास खड़े पेड़ गिरने से मकानों को भारी क्षति हुई है। वहीं कई लोग मलबे में दब गए। जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

BSF के जवान पहुंचे सहायता के लिए

लाभ सिंह मिस्त्री के पालतू पशु (Pet) भी मलबे में दबकर घायल हुए हैं। बड़ी संख्या में पेड़ गिरने से सड़कों पर यातायात ठप हो गया।

पता चलते ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गांव में पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जवानों ने गिरे पेड़ों को काटकर रास्ता बहाल करवाया। इसी प्रकार से किन्नू के बागों (Kinnow Orchards) को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker